राजस्थान : लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे प्रेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत पहुंची 110 रूपये प्रति लीटर के करीब

By: Ankur Sun, 27 June 2021 3:09:18

राजस्थान : लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे प्रेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत पहुंची 110 रूपये प्रति लीटर के करीब

देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो आमजन की चिंता का कारण बन रहे हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आलम यह हैं कि डीजल के दाम 102 रुपए प्रति लीटर की दर से ज्यादा हो गया है। वहीं पेट्रोल भी 110 रूपये प्रति लीटर के करीब पहुंच चुका हैं। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की बिक्री आज जहां 109।67 रुपए लीटर की दर से हो रही है, वहीं डीजल भी 102.12 रुपए लीटर के भाव से बेचा जा रहा है। डीजल के भाव में लगातार तेजी की वजह से महंगाई भी चरम पर है। डीजल के दाम में बढ़ोतरी से खाने-पीने के समान सहित विभिन्न सामग्री की दरें भी बढ़ गई हैं। परिवहन लागत में एक बड़ा हिस्सा ईंधन खर्च का होता है, जिससे महंगाई में तेजी देखने को मिल रही है।

राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में भी कीमतें आसमान छू रही हैं। इनके अलावा दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई अन्य प्रमुख शहरों में भी ईंधन के दाम में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र सहित देश के 15 राज्यों के कई जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की क़ीमत 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद वृद्ध ने फांसी लगा की आत्महत्या

# देश में बढ़ता Delta+ Variant का खतरा, जानिए किस राज्य ने उठाए क्या कदम?

# उदयपुर : मां की संवेदनहीनता का शिकार हो रहा था 7 साल का बेटा, दर्ज हुआ मुकदमा

# हरियाणा में निकली बेहतरीन नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑफलाइन

# BSF में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com